IQOO z9 और IQOO z9s प्रो इंडिया प्राइस जाने पूरी जानकारी 

IQOO ने अपने Z सीरीज स्मार्टफोन के थ्रू इंडिया मार्केट में काफी ज्यादा नाम कमाया है और अब IQOO z9 और IQOO z9s प्रो के साथ यह ब्रांड अपनी लीगेसी को काफी ज्यादा कंटिन्यू कर रहा है दोनों ही मॉडल मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च करा गया है लेकिन फीचर्स के मामले में यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी टक्कर देते हैं इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी को डिस्कस करेंगे कि इस फोन के प्राइस स्पेसिफिकेशंस इसके परफॉर्मेंस और क्या-क्या यह वैल्यू फॉर मनी है या फिर नहीं इसके बारे में भी हम पूरी जानकारी के साथ इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं अगर आप लोग भी इंटरेस्टेड है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े। 

Design Or Build Quality

दोनों दोनों ही फोंस का डिजाइन मॉडर्न और फ्लैक होने की उम्मीद है IQOO z9 और z9s प्रो में आपको ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम मिलेगा जो कि इस प्राइस सेगमेंट में काफी ज्यादा स्टैंडर्ड लगने वाला है लेकिन इसके कलर ऑप्शंस और फिनिशिंग इससे प्रीमियम फील्ड देंगे फोन का वेट और थिकनेस भी ऐसा होगा कि आप इन्हें कंफर्टेबल इस्तेमाल कर सकते हैं।

Display 

डिस्प्ले के मामले में दोनों ही फोन में आपको इंप्रेसिव एक्सपीरियंस मिलने वाला है IQOO z9 में आपको 6.7 इंचेज का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल देखने को मिलने वाला है जबकि इकू z9s प्रो में आपको 6.7 इंचेज का अमल लेडी डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है इमोजी डी पैनल के साथ आपको बटर कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर्स मिलेंगे जो की कंटेंट कंजप्शन के लिए काफी ज्यादा परफेक्ट होने वाले हैं साथ ही में दोनों फोंस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है जो की गेमिंग और स्क्रोलिंग के एक्सपीरियंस को काफी ज्यादा स्मूथ बना देता है।

Performance hardware

परफॉमेंस के मामले में IQOO Z सीरीज हमेशा सही काफी ज्यादा स्ट्रांग रहा है IQOO z9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778g चिपसेट होने की उम्मीद है जो कि मिड रेंज सेगमेंट में एक रिलायबल प्रोसीजर है साथ ही मैं आपको 6GB या फिर 8GB रैम ऑप्शंस भी मिलने वाले हैं जो कि आपको मल्टी टास्किंग जरूरत को एफिशिएंट हैंडल करने में मदद करेंगे। 

IQOO z9s प्रो में थोड़ा सा और पावरफुल प्रोसेसर होने वाला है जैसे कि स्नैपड्रैगन 870 जो की एक फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट है यह प्रोसेसर काफी ज्यादा हैवी होने वाला है और इसमें आपको गेमिंग और इंटेंसिव टास्क में भी एकदम स्मूथ परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस मिलने वाला है z9 एस प्रो में आपको 8GB या फिर 12 जीबी वेरिएंट में देखने को मिल सकता है जो कि इससे काफी ज्यादा पावर हाउस बनाते हैं। 

SpecificationsiQOO Z9iQOO Z9s Pro 5G
Camera50 MP + 2 MP50 MP + 8 MP
Display6.67 inches (16.94 cm)6.77 inches (17.206 cm)
PerformanceMediaTek Dimensity 7200 5GQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 5G
RAM8 GB8 GB
Storage128 GB128 GB
Battery5000 mAh5500 mAh
Price in India₹ 19,998 (Amazon)₹ 24,999 (Amazon)
List Price₹ 24,999₹ 29,999

Camera capabilities 

IQOO ने अपनी ज सीरीज स्मार्टफोंस में हमेशा अच्छी कैमरा की कैपेबिलिटी दी है और यह दोनों फोंस भी एक ट्रेंड को कंटिन्यू करते हैं इकू z9 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसमें की आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर देखने को मिलने वाला है सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जो कि ai इन्वेस्टमेंट के साथ आने वाला है।

IQOO Z9s प्रो में आपको कैमरा कैपेबिलिटी और एनहांस की गई है इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावायलेट सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तेल फोटोस लेंस देखने को मिल सकता है सेल्फी इसके लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की को लाइट सेल्फी के लिए काफी ज्यादा परफेक्ट होने वाला है। 

Battery life aur charging

बैटरी लाइफ के मामले में दोनों फोन में आपको जो देस परफॉर्मेंस मिलने वाली है IQOO z9 में आपको 4500MAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है जो की 65 वोट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसका मतलब है कि आप अपने फोन को कुछ मिनट में चार्ज कर सकते हैं।

IQOO Z9s प्रो में आपको थोड़ी बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है जो की 5000MAh की हो सकती है और 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको देखने को मिलने वाला है यह बैटरी आराम से एक दिन से ज्यादा चलने की कैपेबिलिटी रखती है और फास्ट चार्जिंग की वजह से आपको कभी बैटरी एंजायटी नहीं होगी।

Software or user interface

दोनों ही फोन में एंड्रॉयड 13 देखने को मिलने वाला है जिसमें की इक का कस्टम यूआई होगा इक यूआई काफी ज्यादा लाइट वेट है और आपको मिनिमल प्लॉट बियर मिलेगा कस्टमाइजेशन ऑप्शन दी काफी है जो कि आपका एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा इन्हें करने वाले हैं रेगुलर सिक्योरिटी पैचेज और अपडेट के साथ आपको फोन हमेशा अप टू डेट रहेगा। 

Connectivity or additional features 

IQOO z9 और z9s प्रो दोनों ही फोन 5G रेडी है जो की फ्यूचर प्रूफिंग के लिए जरूरी है साथ ही इसमें वाई-फाई से ब्लूटूथ 5.9 एनएफसी और ड्यूल सिम सपोर्ट आईटी भी दिया गया है इकू z9s प्रो में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया होगा जबकि इकू z9 में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने कीउम्मीद है। 

IQOO Z9 और IQOO Z9s Pro Price In India 

इंडिया इंडिया में मिड रेंज स्मार्टफोन बायर्स के लिए प्राइस एक काफी बड़ा फैक्टर होता है इकू z9 की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹22,000 रुपए से लेकर ₹25,000 के बीच में हो सकती है जबकि IQOO z9s प्रो थोड़ा सा प्रीमियर होगा और इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस ₹28,000 से लेकर ₹32,000 के आसपास हो सकती है यह प्राइस इन फोन के लिए काफी ज्यादा स्पेसिफिकेशंस और परफॉर्मेंस को देखते हुए जस्टिफाई लगती है।

तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको आज का यह रिव्यू आर्टिकल पसंद आया होगा और आज के इस आर्टिकल में आपको IQOO z9 और IQOO z9s प्रो के बारे में सारी जानकारी मिली होगी और इसका प्राइस इंडिया में क्या होने वाला है इसके बारे में दोस्तों हमने पूरा विस्तार से आपको बता ही दिया है तो आप लोग अगर इस फोन को परचेस करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा हो सकता है तो दोस्तों अगर आपको आज का आर्टिकल प्रश्न आया हो तो इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी को इस रिव्यू को देख पाए।

यह भी पढ़े

Leave a Comment